जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि कश्मीर घाटी के बाशिंदों में से आधे की आजीविका बंदिशों के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।वरिष्ठ कांग्रेस नेता आजाद ने 20 से 24 सितंबर के बीच कश्मीर का दौरा किया था और बाद में दो दिन के लिए वह जम्मू भी गए। वहां से लौटकर उन्होंने ताजा हालात की एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितंबर को आजाद को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करने की अनुमति दी थी। इससे पहले उन्होंने दो बार कश्मीर जाने का प्रयास किया था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें श्रीनगर हवाईअड्डे से ही दिल्ली वापस भेज दिया था।आजाद ने कहा कि कश्मीर के लोगों की आय पर्यटकों पर निर्भर थी, लेकिन बंदिशों के कारण पर्यटन व्यवसाय ठप पड़ गया है। काम न मिलने से दैनिक मजदूर भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।