पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई ‘एक देश, एक चुनाव’ पर विचार करने के लिए उच्चस्तरीय समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सभी पक्षों से विस्तृत बातचीत करने के बाद 18 हज़ार से अधिक पन्नों वाली इस रिपोर्ट को तैयार करने में 191 दिन लगे हैं। समिति ने इस रिपोर्ट में देश में एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए संविधान में संशोधन की सिफारिश की है।
उच्चस्तरीय समिति ने इस रिपोर्ट में लोकसभा के साथ ही विधानसभा का चुनाव संभव बनाने के लिए सुझाव दिया है। इसके लिए सभी राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल अगले लोकसभा चुनाव तक सीमित किये जाने की बात कही गई है।
एक देश एक चुनाव…कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपी: इसमें 18 हजार पेज, 2029 में एकसाथ चुनाव कराने की सिफारिशhttps://t.co/wc4TnEvB8O#OneNationOneElection #droupadimurmu pic.twitter.com/eAHSlELA5t
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) March 14, 2024
बताते चलें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में इस समिति का गठन बीते वर्ष सितंबर में किया गया था। इस समिति ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए राष्ट्रपति से संविधान के अंतिम पांच अनुच्छेदों में संशोधन की सिफारिश की है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। वन नेशन-वन इलेक्शन की सिफारिश करने वाली यह रिपोर्ट 18,626 पन्नों पर आधारित है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं, इसके बाद 100 दिन के अंदर दूसरे चरण में स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जाने की बात कही गई है।