हिमाचल व उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। इसका सीधा असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक़ उत्तर भारत में शीत लहर व कोहरे के चलते ये समय कड़ाके की सर्दी वाला होगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ आगामी ने 17,18 और 19 जनवरी को लेकर घने कोहरे और बर्फीली हवाओं का अनुमान जताया गया है। इस बीच न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिरने की भविष्यवाणी की गई है।
UP Weather : दोगुनी तेजी से बढ़ा पारा, कल से ठिठुरेंगे कई इलाके, 15 से 17 तक कोल्ड डे और कोल्ड वेव की चेतावनी #UPWeather #Coldwave https://t.co/yBQNNneS8a
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 13, 2023
पहाड़ पर होने वाली बर्फ़बारी से मैदानी इलाक़ों के तापमान में गिरावट आएगी। आईएमडी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचेगा। इसी बीच दिल्ली और आस पास के इलाक़ों में ये तापमान चार डिग्री से भी नीचे जा सकता है।
India Meteorological Department (#IMD) forecasts fresh spell of dense to very dense fog over some parts of Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi and Uttar Pradesh from today. pic.twitter.com/amVPwOBjNI
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 14, 2023
शुक्रवार को तापमान लगभग सामान्य रहा और सर्दी से कुछ राहत के हालत बने। उत्तरभारत के कई इलाक़ों में हलकी बूंदाबांदी और कही हलके सूर्य दर्शा भी हुए। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभु से तापमान में वृद्धि हुई मगर अब इस विक्षोभ का असर कम होगा।