लखनऊ : योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. रविवार को उनके शपथ ग्रहण के बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास में हलचल तेज हो गई है. Cm
पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की नेम प्लेट भी बदल गई है लेकिन योगी अभी वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं.
मुख्यमंत्री आवास में योगी के ग्रह प्रवेश से पहले उसका शुद्धीकरण किया जाएगा. आवास में पहले पूजा-हवन और रुद्राभिषेक करने की भी तैयारी की गई है.
पूजा और रुद्राभिषेक के लिए विशेष रूप से गोरखपुर से सात पुरोहितों की एक टीम सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास सरकारी आवास पहुंच गई.
पुरोहितों ने पहले आवास के हर कमरे और परिसर का मुआयना किया और वास्तु के हिसाब से पूजा के लिए जगह तय की. यह पूजा करीब तीन घंटे तक होगी. पूजा के दौरान गंगाजल, गौमूत्र और तमाम पूजा सामग्री से हवन और शुद्धीकरण किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक पूजा की सामग्री और पूजा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी पुरोहित अपने साथ गोरखपुर से ही लाए हैं. खबर है कि इस बीच योगी आदित्यनाथ भी सरकारी आवास पर आकर मुआयना करेंगे जिसके चलते आवास और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही योगी सरकारी आवास पर एक मंदिर स्थापित करना चाहते हैं जिसके लिए भी वो पुरोहितों से सलाह करेंगे.
माना जा रहा है कि पूजा, हवन और शुद्धीकरण के बाद भी योगी फौरन सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं होंगे. इसके लिए कोई शुभ दिन तय किया जाएगा जिसके बाद मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में ग्रह प्रवेश करेंगे. बता दें कि रविवार को शपथ ग्रहण और कार्यभार ग्रहण करने के बाद योगी रात को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रुके थे.