इस वर्ष के चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ कई अन्य सम्मानों की घोषणा कर दी गई है। इन सम्मानों में चित्रपति वी शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड के साथ स्वर्गीय राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, राज कपूर स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड तथा लता मंगेशकर अवॉर्ड का एलान किया गया है।
बीती शाम होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने इन सम्मानों की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस वर्ष का चित्रपति वी शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महेश मांजरेकर को दिया जाएगा। इस सम्मान के साथ 10 लाख रुपये, एक स्मृति चिन्ह, एक प्रशस्ति पत्र और एक सिल्वर मेडल भी दिया जाता है।
चित्रपति वी शांताराम स्पेशल कॉन्ट्रिब्यूशन अवॉर्ड के लिए इस वर्ष अभिनेत्री मुक्ता बर्वे का नाम सामने आया है। अनुपम खेर और काजोल को राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। इस साल मराठी गजल गायक भीमराव पंचाले को लता मंगेशकर अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा।
मुंबई के एनएससीआई डोम में एक खास समारोह दौरान यह सभी अवॉर्ड 25 अप्रैल 2025 को इन कलाकारों को दिए जाएंगे। इस संबंध में 20 अप्रैल तारीख को भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे संविधान अमृत महोत्सव और भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस अवसर पर एक संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 6:30 बजे मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर किया जाएगा।