बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अभी कुछ ही दिन पहले देश की सैन्य संख्या में कटौती की घोषणा की है लेकिन इसके उलट गुरूवार को भारतीय सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने शिनजियांग के पश्चिमी इलाके में एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है। बता दें कि यह इलाका भारत और पाकिस्तान समेत कई सेंट्रल एशियाई देशों की सीमा से सटा हुआ है। चीनी सेना की यही कमांड भारत से सटी सीमा की सुरक्षा भी करती है। china
गौरतलब है कि कई संवेदनशील सीमाओं के नज़दीक इतने बड़े स्तर के सैन्य अभ्यास की जानकरी भी खुद चीनी मीडिया ने ही दी है। चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक, इस अभ्यास में खुद को छुपाना, खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना और काउंटर अटैक करने के गुर आजमाये जा रहे हैं। हालांकि अखबार में इस सैन्य अभ्यास की निश्चित जगह नहीं बताई गई है, लेकिन ये भारतीय सीमा पर जाहिर है कि इसका फोकस भारत पर ही है क्योंकि इस इलाके में चीन का सीमा विवाद सिर्फ भारत के साथ ही है।
सरकारी अखबार ‘पीपुल्स डेली’ ने अभ्यास के बारे में संक्षिप्त खबर और तस्वीरें प्रकाशित की हैं। उसके मुताबिक, शिनजियांग उयगूर स्वायत्त क्षेत्र में समुद्र तल से 4,000 मीटर से ज्यादा उंचाई पर स्थित पहाड़ी इलाके में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के शिनजियांग मिलिट्री एरिया कमान के 10,000 से ज्यादा सैनिकों ने इस सुरक्षा अभ्यास में हिस्सा लिया।
इस सैन्य अभ्यास में शिनजियांग के पश्चिमी इलाके की सात पहाड़ियों को शामिल किया गया है और यह इलाका समुद्र तल से 4,000 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है। चीन के पास बीजिंग, नेंनजिंग, चेंगडु, जिनान, शेनयांग, लाझोउ और गुआंगझाउ में सात सैन्य एरिया कमांड है।