देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक नए वायरस के फैलने की जानकारी मिली है। इस नए वायरस का नाम टमाटर फ़्लू है। यह एक दुर्लभ बीमारी है जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों में हो रही है। इस वायरस की चपेट में अबतक 80 से अधिक बच्चे आ चुके हैं। ये सभी मामले केरल के हैं।
केरल में वायरस से फैली इस बीमारी यानी टमाटर फ़्लू से आम आदमी सहित प्रशासन भी तनाव में है। केरल में टमाटर फ्लू ने बड़ी संख्या में बच्चों को अपना शिकार बनाया है। अधिक चिंता की बात यह है कि संक्रमित बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है। आशंका है कि यह आंकड़े अभी और भी बढ़ सकते हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर इसे रोकने के उपाय नहीं किए गए तो वायरस आगे फैल सकता है।
Tamil Nadu on its toes after cases of ‘Tomato flu’ in Kerala https://t.co/g3UXXX6LIs
— The Flash Portal (@theflashportal) May 11, 2022
क्या टमाटर फ़्लू
टमाटर फ़्लू एक अज्ञात बुखार है, जो केरल में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाया जा रहा है। इसमें बच्चों के शरीर पर चकत्ते और छाले हो जाते हैं। सक्रमित बच्चों को तेज बुखार, बदन दर्द, जोड़ों में सूजन, थकान, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, खांसी, छींकना और नाक बहने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि, ‘यह वायरस ज्यादा घातक नहीं है लेकिन इसका समय पर इलाज करना जरूरी है। बच्चे में इस तरह के लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।