राम की नगरी अयोध्या जाने के लिए अब तीर्थयात्रियों को बेहतरऔर सस्ती सुविधा मिलने वाली है। यहाँ के लिए सस्ती उड़ानों के साथ ही लग्जरी बस सेवा भी आरम्भ होने जा रही है।खबर है कि इन उड़ानों का भाड़ा एक से डेढ़ हजार के करीब होगा।
लखनऊ से अयोध्या को कनेक्ट करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत जल्दी ही कम कीमत की उड़ानें शुरू हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन उड़ानों की कीमत मात्र एक से डेढ़ हज़ार के करीब होगी और आचार संहिता हटने के बाद ये उड़ानें शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।
आचार संहिता हटने के बाद लखनऊ से अयोध्या को कनेक्ट करने के के लिए कम दर वाली हवाई सुविधा और लग्जरी बसों की सेवा मिलेगी।
अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक़ लखनऊ से अयोध्या के लिए विमान सुबह सात से आठ बजे के मध्य उड़ान भरेगा। सूत्रों के मुताबिक़ छोटे विमान द्वारा एक से सवा घंटे में यह यात्रा पूरी होगी। वापसी के लिए अयोध्या से दस बजे के करीब सुविधा मुहैया होगी। यह सेवा पूरे सप्ताह जारी रहने की भी बात कही गई है।
इसके अलावा लखनऊ अयोध्या मार्ग पर बसों की संख्या में वृद्धि हुई है। वर्तमान में इस रूट पर करीब 80 बसें चल रही हैं। आचार संहिता हटने के बाद इस मार्ग पर लग्जरी बसों की सेवा भी मिलेगी।