मौसम की बदली करवट ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। बीती रात उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। झांसी के अलावा कुछ क्षेत्रों से ओले गिरने के भी समाचार मिले हैं।
मौसम विभाग की माने तो देश अभी आने वाले तीन दिन हल्की बारिश और गरज चमक के साथ कुछ भागों में ओले गिरने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समीप बाराबंकी में बिजली गिरने से एक मौत जबकि कुशीनगर में बिजली गिरने से तीन लोगों के झुलसने की खबर है।
इस बदले मौसम के कारण उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में चलने वाली तेज़ हवा से फसलों को नुकसान हुआ है। आंधी और बारिश के कारन कई जगहों पर गेहूं और सरसों की फसल ख़राब होने की ख़बरें हैं।
IMD Rainfall Alert: अगले कई दिनों तक होगी बारिश, ओले भी पड़ेंगे; दिल्ली, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी https://t.co/sRCbikkrd6
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 17, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक़ आगामी 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना है। गुरुवार से बदले मौसम की जानकारी मौसम विभाग पहले ही दे चुका था। ऐसे में कृषि विभाग ने उन किसानों को तत्काल कटाई की एडवाइज़री जारी की है।