ब्रेडा (नीदरलैंड्स) : भारतीय हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रोफी में अपना पहला मुकाबला जीतते हुए सफर का जोरदार आगाज किया है। उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से परास्त किया। विजेता भारत के लिए रमनदीप सिंह, 17 साल के दिलप्रीत सिंह, मंदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने एक-एक गोल दागे। पहले हाफ में सिर्फ एक गोल लगा, जबकि बाकी के 3 गोल दूसरे हाफ में लगे।
मैच में आखिरी समय में भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और 6 मिनट में 3 गोल दागकर 3 बार की चैंपियन पाकिस्तानी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मुकाबले के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं लग सका। दूसरा हाफ भी गोल रहित खत्म होता दिख रहा था कि रमनदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए पहला गोल दाग दिया। उन्होंने यह गोल हाफ टाइम से कुछ देर पहले 25वें मिनट में किया। सिमरनजीत से मिले सटीक पास को रमनदीप ने हिट लगाते हुए पोस्ट की बाईं ओर से गेंद जाल में उलझा दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली। हाफ टाइम तक का स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में रहा।
पाक को गोल हुआ खारिज
हाफ टाइम तक पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे क्वॉर्टर के शुरू में ही गोल कर बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने इस पर रेफरल मांगा और फैसला उसके पक्ष में गया तथा पाकिस्तान के गोल को खारिज कर दिया गया। पाकिस्तान ने तीसरे क्वॉर्टर में अपने जवाबी हमले और तेज कर दिए। पाकिस्तान के एजाज अहमद ने एक जबरदस्त शॉट लगाया, जिसे भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने रोक दिया। एजाज ने एक बार फिर गोल करने का प्रयास किया, जिसे इस बार सुरेंदर कुमार ने विफल कर दिया।
अंतिम के 6 मिनट में लगे 3 गोल
भारत के लिए इस हाफ में एक और गोल दिलप्रीत सिंह ने किया। इस 17 साल के युवा खिलाड़ी ने 54वें मिनट में करारा हिट लगाया, जो पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाते हुए पोस्ट के दाईं ओर जा समाई। इसके साथ ही भारत की बढ़त 2-0 हो गई। मैच खत्म होता इससे पहले ही भारत के लिए तीसरा गोल मंदीप ने 57वें मिनट में किया, जबकि ललित उपाध्याय ने 59वें मिनट गोल दागकर भारत की बढ़त 4-0 कर दी।
चैंपियंस ट्रोफी में खेलती हैं ये टीमें
चैंपियंस ट्रोफी में दुनिया की शीर्ष छह टीमें खेलती हैं। इस बार ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, मेजबान नीदरलैंड्स, भारत और पाकिस्तान टूर्नमेंट का हिस्सा हैं। भारत के अगले मुकाबले अर्जेंटीना (24 जून), ऑस्ट्रेलिया (27जून), बेल्जियम (28 जून) और नीदरलैंड (30 जून) से होंगे।
3 बार का चैंपियन है पाक
पाकिस्तान 3 बार (1978, 1980 और 1994) चैंपियंस ट्रोफी जीत चुका है, लेकिन हर बार अपनी धरती पर ही खिताब जीता।