सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 3000 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन की मांग की गई है। आवेदक इसके लिए 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे अभ्यर्थी जो पूर्व निर्धारित तिथियों में आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए अब 17 जून तक फॉर्म भरने का अवसर है। पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है। अब 17 जून तक अप्रेंटिस पद के किए आवेदन किया जा सकता है।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का जन्म 1 अप्रैल 1996 से पहले और 31 मार्च 2004 के बाद न हुआ हो।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए पुनः शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया संबंधी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को कराए जाने की जानकारी मिली है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के लिए अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित हुई थी। लेकिन उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो फॉर्म भरने से चूक गए थे।
इस भर्ती के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एप्लीकेशन प्रॉसेस 17 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती हेतु आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी वर्ग को 800 रुपये, एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, पीएच कैंडिडेट्स को 400 रुपये तथा महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।