सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के रोहतक स्थित आवास पर छापेमारी (Raids) की। यह छापेमारी गुरुग्राम में कथित जमीन घोटाले से जुड़ी हुई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीबीआई कथित जमीन घोटाले के मामले में दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर अलमारियों के ताले खोलने के लिए दो एक्सपर्ट बुलाने पड़े। ये करीब एक घंटा अंदर रहे। बाहर निकल कर रमेश व दारा सिंह सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 6 से 7 अलमारियों की लॉक खोले हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक नवंबर 2017 को 1,407 एकड़ और 95% भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की सीबीआई जांच का आदेश दिए थे।
गुड़गांव के 1,407 एकड़ जमीन से संबंधित इस मामले में पिछली कांग्रेस सरकार ने 2 जून 2009 को नागली उमरपुर, तिगरा, उल्हावास, कादरपुर, मैदानपुर, बादशाहपुर, बेहरामपुर की जमीन के अधिग्रहण के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 4 के तहत एक अधिसूचना जारी की थी। इसके पीछे आवासीय सेक्टर 58 से 63 और आवासीय-कॉमर्शियल सेक्टर 65 से 67 के विकास का उद्देश्य था।