नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर समेत 20 ठिकानों पर सीबीआई ने शनिवार तड़के छापेमारी की है। सीबीआई ने दिल्ली, गुरु ग्राम, पंचकूला और चंडीगढ़ में भी कुछ जगहों पर छापे मारे हैं। मानेसर जमीन केस को लेकर सीएम हुड्डा की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं।
सीबीआई के लगभग एक दर्जन के आसपास अफसरों ने हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर आज सुबह तड़के छापा मारा। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि छापे के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर पर मौजूद थे या नहीं। गौरतलब है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान मानेसर में करीब 912 एकड़ जमीन का अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी, लेकिन हरियाणा सरकार से पहले डीएलएफ और कुछ निजी बिल्डरों ने किसानों से संपर्क साध जमीन ले ली थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने अधिसूचना को रद्द कर दिया।
अधिसूचना रद्द करने से नाखुश किसान सीबाई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।