बरेली : बिग बॉस का दसवां सीजन शुरुआत से कंट्रोवर्सी में रहा है। अब खबर है कि इस शो के होस्ट सलमान खान, कलर्स चैनल के सीईओ और एक्स कंटेस्टेंट के खिलाफ उत्तर प्रदेश कोर्ट में एक केस दर्ज हुआ है। इन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामले में मामला दर्ज कराया गया है। Case filed
यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को अनिल द्विवेदी नाम के एक वकील दर्ज कराया गया है।
अपनी शिकायत में द्विवेदी का कहना है, मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है। इस शो के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह गलत है।
इसके साथ ही इसमें कई बार हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है। द्विवेदी ने इस मामले में कलर्स के सीईओ और सलमान खान को पार्टी बनाया है।
उन्होंने लिखा, स्वामी ओम साधू-संतों वाले कपड़े पहनते थे। लेकिन शो के दौरान मीट-मांस खाते थे। यह हिंदू समाज में संतों की परिभाषा पर गलत असर डालता है।
द्विवेदी ने मांग की है इन तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही कोर्ट से कहा है कि इनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाए। जिला न्यायिक अधिकारी ने इस मामले में सुनवाई के लिए 13 फरवरी की तारीफ तय की है।
ओम इस सीजन के कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। कभी किसी सेलेब को लेकर उनका कमेंट को तभी घर का सामना चुराना वो पूरे सीजन कुछ ना कुछ हरकतों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।
स्वामी ओम ने सेलेब कंटेस्टेंट रोहन को धमकी दी थी की कि वह उनका चेहरा बिगाड़ देंगे। वहीं बानी की मां के बारे में गलत बातें कही थीं। इतना ही नहीं एक एपिसोड में तो उन्होंने सारी सीमाएं ही लांघ दी थीं।
स्वामी ने घरवालों पर पेशाब छिड़की थी। इस पर घरवालों के साथ उनका जमकर झगड़ा हुआ था। शो से बाहर आने के बाद भी स्वामी ओम अलग-अलग न्यूज चैनल्स पर दिखते रहे। जहां वो अपने जाने पहचाने अंदाज में लोगों को गालियां और गंदी बातें बोलते दिखे।