गौरीगंज : यूपी के अमेठी में पुलिस ने गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. राकेश सिंह पर वोटरों को कथित रूप से डराने-धमकाने का आरोप है. Case
दरअसल गौरीगंज से सपा के मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी राकेश सिंह का एक कथित वीडियो इन दिनों वायरल हो रखा है, जिसमें वह लोगों को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक गांव में बैठक के दौरान वह वोटरों से कह रहे हैं, ‘मैंने देखा है कि कौन बीएसपी के नामांकन में गया है.
वह हमें पता है और ये हमारी शराफत है कि मैं तुम्हारा नुक्सान नहीं कर रहा है. वरना जो अच्छा कुर्ता जीन्स पहने घूम रहे हो, सब उतर जाएगा. ‘
पुलिस को जब इस संबंध में शिकायत मिली तो उसने चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने के आरोप में धारा 171 (सी), धारा 144 के उल्लंघन के मामले में धारा 506, तथा बिना इजाज़त मीटिंग करने के आरोप में धारा 188 के तहत FIR दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वह मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.