बिश्केक : किर्गिस्तान के बिश्केक शहर के पास एक गांव में तुर्की का एक कार्गो जेट क्रैश हो गया। Cargo
इस हादसे में 32 लोग मारे गए हैं, इनमें ज्यादातर गांव वाले हैं। ऑफिसर्स के मुताबिक, मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
किर्गिस्तान के इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने बताया कि हांगकांग से तुर्की जा रहा ये प्लेन कोहरे के चलते लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, बोइंग 747 जेट ने हांगकांग से इंस्ताबुल के लिए उड़ान भरी थी।
– प्लेन को किर्गिस्तान में ही लैंड करना था, लेकिन घना कोहरा होने की वजह से प्लेन रास्ता भटक गया।
यह प्लेन मानस एयरपोर्ट के पास लोकल टाइम से सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे क्रैश हुआ।
देश के इमरजेंसी सर्विस के स्पोक्सपर्सन मुहम्मद सवारोव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मारने वालों में ज्यादातर लोग किर्गिस्तान के दाचा-सू गांव के हैं, जहां यह प्लेन क्रैश हुआ है।
सिक्युरिटी फोर्स ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
प्लेन की चपेट में आने से 29 गांव वालों की मौत हुई है।
प्लेन में चार पायलट सवार थे इनकी भी मौत हो गई है। हालांकि, अभी 1 पायलट की बॉडी नहीं मिली है।
मरने वालों की तादाद और ज्यादा हो सकती है, क्योंकि अभी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है।
इमरजेंसी सर्विसेस मिनिस्ट्री ने बताया है कि हादसे की वजह से आग लग गई, जिससे 43 मकानों को नुकसान पहुंचा है।
एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्लेन मकानों पर जा गिरा, जिससे वहां रह रहे सभी लोग मारे गए।
मारे गए ज्यादातर लोग घरों सो में रहे थे।
हादसे के बाद मानस एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।