नई दिल्ली : जब आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो थोड़ा थकने के बाद नींद आने लगती जिससे कि एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है। अाज हम आपको एक एेसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस खतरे से बचाकर रखेगी। Car
अब यदि आप कार ड्राइव करते हुए ‘झपकी’ लेते हैं, तो आपकी गाड़ी में लगे सेंसर्स आपको ‘जगा’ देंगे।
जी हां, जर्मन कंपनी बॉश कैमरा आधारित ऐसी तकनीक पर काम कर रही है, जो ड्राइविंग करते वक्त नींदभरी आंखें, शारीरिक गतिविधियां, हार्ट रेट और शरीर का तापमान मॉनिटर करेगी।
कई बार हम यह स्वीकार नहीं करते कि गाड़ी चलाते वक्त हम नींद की गिरफ्त में आ जाते हैं, क्योंकि हमारी आंखें बंद नहीं हुई होती हैं। ऐसी अवस्था को माइक्रोस्लीप कहा जाता है, जब आपको खुली आंखों में भी नींद आकर घेर लेती है।
नैशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी ऐडमिनिस्ट्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक इस तरह की नींद के चलते साल 2015 में यूएस में 824 मौतें हुईं।
ऑडी, मर्सिडीज, वॉल्वो समेत तमाम लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां अब इस तरह के मॉनिटरिंग सिस्टम कारों में दे रही हैं, जो स्टीरिंग, वील ऐंगल, लेन आदि को लेकर ड्राइवर को सचेत करते हैं।
अभी नींद में जा रहे ड्राइवर को ‘कॉफी कप’ की लाइट ब्लिंक कर साउंड के जरिए अलर्ट किया जाता है, लेकिन अब इस सिस्टम को और ज्यादा अडवांस्ड किया जाएगा।
# Car