नई दिल्ली। वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों हुंदै मोटर इंडिया, महिद्रा एंड महिद्रा और फोर्ड इंडिया की मार्च महीने की बिक्री में मामूली इजाफा हुआ है। हालांकि, माह के दौरान दोपहिया कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री मार्च में 7.3 प्रतिशत बढ़कर48,009 इकाई रही है जो मार्च, 2017 में 44,757 इकाई रही थी।
इसी तरह महिद्रा एंड महिद्रा की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 25,523 से 26,555 इकाई पर पहुंच गई। फोर्ड इंडिया ने मार्च में घरेलू बाजार में 9,016 वाहन बेचे। यह एक साल पहले के 8,700 इकाई के आंकड़े से 3.63 प्रतिशत अधिक है। वहीं होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 28.36 प्रतिशत घटकर 13,574 इकाई रह गई। मार्च, 2017 में कंपनी ने 18,950 वाहन बेचे थे।
माह के दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 9.11 प्रतिशत घटकर 12,539 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,796 इकाई थी। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी के मार्च के बिक्री आंकड़े कल आए थे। मार्च में घरेलू बाजार में मारुति की बिक्री 16.1 प्रतिशत बढ़कर1,48,582 इकाई पर पहुंच गई, जो मार्च, 2017 में 1,27,999 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स की यात्री वाहन बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 20,266 इकाई पर पहुंच गई।
दोपहिया खंड में हीरो मोटोकार्प ने सबसे ऊंची मासिक बिक्री का आंकड़ा दर्ज किया। मार्च में कंपनी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 730,473 इकाई रही। दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री मार्च में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 4,40,499 इकाई पर पहुंच गई। बजाज आटो की कुल बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर3,34,348 इकाई रही। टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री मार्च में 27 प्रतिशत बढ़कर 3,26,659 वाहन रही।