दुबई। इराक की राजधानी बगदाद में एक विवाह समारोह में किये गये आत्मघाती कार बम धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगदाद के पश्चिमी अमरियात फलूजा शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को विवाह समारोह के समीप ले जाकर उड़ा दिया जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई। car blast iraq
हमले में आईएस का विरोध करने वाले प्रांतीय सुन्नी अधिकारियों को निशाना बनाया गया जो विवाह समारोह में उपस्थित थे। आईएस ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि इस सुन्नी बहुल इलाके से कई युवा आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इराक के पूर्वी हिस्से से आईएस पर काफी दबाव बना हुआ है जहां सरकारी सेना ने संगठन के आतंकवादियों को मोसूल से खदेड़ने के लिए अभियान चलाये हुये है।