मुम्बई। गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का बोझ बढऩे से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 60.93 प्रतिशत घटकर 125.75 करोड़ रुपये हो गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 321.88 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के अनुसार, आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 12,079.37 करोड़ रुपये से बढक़र 12,341.09 करोड़ रुपये हो गया। उसका कुल खर्च 10,098.04 करोड़ रुपये से घटकर 9,509.70 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक पर इस दौरान एनपीए का बोझ बढ़ा है। बैंक का सकल एनपीए 9.97 प्रतिशत से बढक़र 10.38 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 6.72 प्रतिशत से बढक़र 6.78 प्रतिशत हो गया।