मुंबई, बायकुला जेल कांड में खुलासा- मंजू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थी . मुंबई की बायकुला महिला जेल में बंद महिला कैदी मंजू शेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, मंजू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं थी. जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाने ने यह जानकारी दी है. जेल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित मारपीट के बाद मंजू शेटे की मौत हो गई थी.
डॉ. टीपी लहाने ने बताया कि मंजू शेटे की विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि उन्हें शरीर के साथ-साथ सिर में भी चोटें आई थी. मंजू (45) की 23 जून को जेजे अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद बायकुला महिला जेल में महिला कैदियों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा और बवाल किया था.
शीना मर्डर केस में जेल बंद मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कोर्ट में बताया था कि इस घटना के बाद उनके साथ भी जेल प्रशासन ने मारपीट करते हुए यौन शोषण की धमकी दी थी. इसके बाद कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी का मेडिकल जांच कराते हुए इस मामले में जेल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कराने की इजाजत दे दी थी.
जेजे अस्पताल से आई इंद्राणी मुखर्जी की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उनके साथ मारपीट की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्राणी की दोनों बाहों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके साथ ही उसके दाएं हाथ की छोटी अंगुली पर सूजन भी है. इनमें से दो चोट गंभीर बताई जा रही हैं. रिपोर्ट जेल में मारपीट की तस्दीक करती है.
बताते चलें कि मुंबई के बायकुला महिला जेल के अधिकारियों ने 45 वर्षीय महिला कैदी मंजू की पिटाई के बाद मौत हो गई थी. इससे नाराज महिला कैदियों ने अगले दिन प्रदर्शन किया था. इसके बाद जेल प्रशासन इंद्राणी के खिलाफ कैदियों को भड़काकर हिंसा कराने के आरोप में केस दर्ज किया था. मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.