निर्वाचन आयोग ने आज पांच राज्यों की विधानसभा सीटों सहित एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इन सीटों पर मतदान पांच दिसंबर को होगा। हिमाचल और गुजरात चुनाव की गणना के साथ आठ दिसंबर को उपचुनाव में डाले गए वोटों की भी गिनती भी की जाएगी।
उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी संसदीय सीट का उपचुनाव होना हैं। पांच राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान किया गया है। इनमे उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट के अलावा ओडिशा की पदमपुर सीट, राजस्थान के सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के नाम शामिल हैं।
Election Commission: पांच राज्यों की विधानसभा और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव का एलान, जानें तारीखें#ElectionCommission #ECI #Bypolls #Mainpuri #LokSabhaBypolls #AzamKhanhttps://t.co/dRTo4zXBrH
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 5, 2022
चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी किया जायेगा। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर रखी गई है। उम्मीदवारी वापस लेने के लिए 21 नवंबर तक का समय है।
उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को होगा। मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी। हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे।