सुपरस्टार सलमान खान को इन दिनों जान के लाले पड़े हैं। पिछले दिनों भाईजान को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला था। इस खबर के बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और चौकस कर दी थी। इस बीच सलमान खान ने नई बुलैटफ्रूट गाड़ी खरीदी है।
सलमान खान को दी जा रही जानलेवा धमकियों के नई बुलेटप्रूफ SUV कार खरीदे जाने की खबर सबका ध्यान खींच रही है। उन्होंने ‘निसान’ कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी ‘निसान पेट्रोल’ खरीदी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है जबकि बुलेटप्रूफ होने के कारण इसकी लागत और ज़्यादा होगी।
बताया जा रहा है कि ये गाड़ी अभी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। ऐसे में सलमान खान की ओर से ये फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल मिलने के मामले में गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। धमकी मिलने के बाद से ही सलमान सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर SUV की सवारी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जान से मारने की धमकी के बाद सलमान ने ये कदम उठाया है. पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं.@BeingSalmanKhan #NissanPatrolSUV #bulletproof https://t.co/OVp9rVeoSM
— Lallantop Cinema (@LallantopCinema) April 7, 2023
भारतीय बाजार में ये गाडी उपल्बध नहीं है मगर सलमान खान ने इस गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है।
सलमान खान ने जिस लग्जरी गाड़ी को अपने काफिले में शामिल किया है वह भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। फिलहाल इस गाड़ी की कीमत क्या है इसे लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है। कारण यही है क्योंकि देश में ये उपलब्ध नहीं है। वैसे समझा जा रहा है कि