मुंबई। मुंबई के भिवंडी इलाके में रविवार सुबह एक दो मंजिला इमारत के गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। अभी भी मलबे में 8 लोगों के फंसे होने की आशंकी जताई जा रही है। भिवंडी के हनुमान पहाड़ी इलाके में बनी यह इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी। बीएमसी ने बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया था। इसके बावजूद तीन परिवार यहां रह रहे थे। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर 4 लोगों गौरतलब है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भिवंडी में ही एक तीन मंजिला इमारत गिर गई थी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। नगर निगम ने भी इस इमारत को डेंटर लिस्ट में रखा था। इमारत को खाली करने के लिए नोटिस भी दिया गया था। ये तीन मंजिला ये इमारत अचानक की भरभरा कर गिर गई थी। इस इमारत में कई परिवार रहते थे। गरीबी नगर इलाके में बनी कबीर बिल्डिंग काफी जर्जर थी। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते बिल्डिंग खतरनाक हालात में पहुंच गई थी।
भिवंडी से पहले पुणे में भी हुआ था हादसा भिवंडी हादसे से पहले बालेवाड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसा इमारत की 14वीं मंजिल पर हुआ। उस वक्त वहां 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे। स्लैब पर वजन बढ़ गया और वह गिर गया। स्लैब के मलबे में फंसने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।