लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। Bsp
मंगलवार को कानपुर की एक रैली में मायावती ने कहा, ”बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैला रही है कि बीजेपी और बीएसपी राज्य में मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं।”
मायावती ने कहा भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की विचार धारा में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है ।
बहुजन समाज पार्टी विपक्ष में बैठना पसन्द करेगी मगर भारतीय जनता पार्टी से किसी भी तरह की सहायता नहीं लेगी ।
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठना पसंद करेगी मगर बीजेपी का साथ नहीं लेगी।
उन्होंने कहा, ”हम विपक्ष में बैठने को तैयार हैं मगर बीजेपी की मदद से सरकार नहीं बनाएंगे। सपा, कांग्रेस के साथ जाने का सवाल ही नहीं।”