ब्रिटिश जनता ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर सऊदी क्राउन प्रिसं की लंदन यात्रा को रद्द करने की मांग की है।
ब्रिटिश संसद की वेबसाइट पर जारी होने वाले आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार तक इस हस्ताक्षर अभियान पर दस हज़ार 47 से अधिक ब्रिटिश नागरिक हस्ताक्षर कर चुके हैं।
यह संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और इसमें ब्रिटिश जनता ने सऊदी क्राउन प्रिंस की लंदन यात्रा का विरोध किया है।
ब्रिटेन की संसद की वेबसाइट पर इस हस्ताक्षर अभियान में लिखा है कि दुनिया में सऊदी अरब मानवाधिकार का सबसे बड़ा हननकर्ता है और सऊदी अरब में वर्ष 2017 में 100 से अधिक लोगों को सज़ाए मौत दी गयी है।
इस हस्ताक्षर अभियान में आया है कि मुहम्मद बिन सलमान के आदेश पर ही यमन पर सऊदी अरब के हमले जारी हैं जिनमें अब तक दसियों हज़ार लोग हताहत और घायल हो चुके हैं।
ब्रिटिश जनता के साथ ही ब्रिटेन के कुछ राजनेताओं ने भी सऊदी क्राउन प्रिसं की लंदन यात्रा को रद्द करने की मांग की है।
हाऊस आफ़ कामंस के ब्रिटेन की विभिन्न पार्टियों के 17 सांसदों ने इस हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर करके ब्रिटिश प्रधानमंत्री थ्रेसा मे से मुहम्मद बिन सलमान की यात्रा को रद्द करने की मांग की है।