ब्राजील में हुए राष्ट्रपति चुनावों में, वामपंथी लूला डी सिल्वा ने दक्षिणपंथी राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
ब्राजील में हुए राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। एक विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक अपात्र घोषित लूला डी सिल्वा को 50.9 फीसदी वोट मिले, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने इस मुक़ाबले में 49.1 फीसदी वोट प्राप्त किये हैं।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा चार साल के कार्यकाल संभालेंगे। वह पहली जनवरी 2023 को अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी वर्कर्स पार्टी के नेता लूला डी सिल्वा ने बेहद कड़े मुकाबले में जेयर बाल्सोनारो को हरा दिया है. इसके साथ ही वह ब्राजील के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.
पूरी खबर: https://t.co/Soa2Ic42O2 #Brazil #lula #lulapresidente #World #ATCard pic.twitter.com/d45J5djGRK— AajTak (@aajtak) October 31, 2022
राष्ट्रपति बोल्सोनारो के प्रशासन के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों में लूला डा सिल्वा को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्हें इस बीच गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार ब्राजील की अदालत ने लूला डा सिल्वा की कारावास और अयोग्यता को पलट दिया।