ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना पाबंदियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बुधवार को घोषणा की कि कल से कक्षाओं में फेस मास्क की आवश्यकता नहीं होगी। इतना ही नहीं पाबंदियों को कम करते हुए उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक क्षेत्रों में भी मास्क पहनने के लिए नियम जल्द ही हटाये जाएंगे।
पीएम बोरिस जॉनसन का ऐलान- ब्रिटेन में जल्द खत्म की जाएंगी अधिकांश पाबंदियां, कल से कक्षाओं में भी फेस मास्क पहनना जरुरी नहीं
Boris Johnson says from tomorrow, face masks will not be needed in classrooms and the guidance to wear them in communal areas will shortly be removed. pic.twitter.com/iCcKDzEG1X
— GB News (@GBNEWS) January 19, 2022
बोरिस जॉनसन ने ऐसे समय में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का ऐलान किया है जब ब्रिटेन में ओमिक्रोन की मौजूदा लहर के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले शिशुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पतालों में अधिकांश शिशुओं को बुखार और खांसी की दिक्क्त देखी गई थी।