इराक़ की राजधानी बग़दाद में अलग अलग दो बम धमाकों के दौरान 130 लोगों के मरने की खबर है, जबकि लगभग 200 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
विस्फोटों के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ बताया जा रहा है। संगठन ने कार बम धमका करने की जिम्मेदारी ली है।
इनमें से एक धमाका करादा के व्यस्त इलाक़े के एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी कार में हुआ। रमज़ान की वजह से इस व्यस्त बाज़ार में काफ़ी भीड़ भाड़ थी और लोग खरीददारी में लगे थे।
इसके अलावा दूसरा धमाका राजधानी बग़दाद के उत्तर में शिया बाहुल्य क्षेत्र में हुआ। उधर धमाकों के बाद घटना स्थल पर पहुंचे ईराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उनके वाहन के ऊपर भीड़ ने पथराव कर दिया।