नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन 75 साल के हो गए. उम्र सिर्फ एक संख्या है और जब बात अमिताभ बच्चन की हो तो यह कहावत उनके लिए एकदम सटीक बैठती है. पिछले चार दशकों से कभी ‘विजय’ बनकर तो कभी ‘पा’ बनकर अमिताभ छाए हुए हैं. आज अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और वह पूरे 75 साल के हो गए हैं. लेकिन चाहे उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट देख लें या फिर 17 सालों बाद भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट को देख लें, अमिताभ बच्चन की एक्टिंग का सफर अभी भी जारी है. सिर्फ इसी साल नहीं बल्कि आने वाले कुछ साल तक अमिताभ की डायरी में डेट्स की कोई जगह नहीं है.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ : अमिताभ आने वाले कुछ सालों में एक दो नहीं बल्कि 5 अलग-अलग फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसमें सबसे पहले नाम आता है बिग बी का अपने फैन्स के लिए 2018 का दीवाली गिफ्ट यानी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का. इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. सिनेमा के यह दो दिग्गज सितारे इससे पहले कभी साथ नहीं नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन और आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आने वाली हैं.
‘102 नॉटआउट’ : इसके अलावा उनके आने वाली दूसरी फिल्म है ‘102 नॉटआउट’. आखिरी बार फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में नजर आए अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लगभग 26 सालों बाद इस फिल्म में फिर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला करेंगे जो इससे पहले ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ और ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म 102 साल के एक पिता दत्तात्रेय वखारिया और उनके 75 साल के बेटे बाबु की कहानी है. इस कहानी के दोनों किरदार एक दूसरे के उलट हैं. पिता 102 साल की उम्र में भी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ते, लेकिन बेटा उनका उलट है.