पटना : पटना में गंगा नदी में 40 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, कई लापता हो गए। patna
बताया जा रहा है कि ये लोग पतंग उत्सव में हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी औवरलोडिंग की वजह से नाव नदी में पलट गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।
लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
हादसा शाम को करीब छह बजे हुआ, तब तक अंधेरा छा चुका था। अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोगों को बचाया गया है ।
बचाए गए लोगं को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे।
ये लोग देर शाम पतंग उत्सव में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादात्तर बच्चे सवार थे। बच्चों के साथ कुछ बुज़ुर्ग और कुछ महिलाएं भी नाव में सवार थी।