अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
लॉक डाउन के कारण अब अक्षय की ये फिल्म 26 जनवरी 2022 में रिलीज होगी। एक्टर ने फिल्म से अपनी फोटो शेयर करते हए ये जानकारी दी है।
अक्षय ने अपनी इस फिल्म के लिए गणतंत्र दिवस का दिन चुना है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट में लिखा – “उसकी एक झलक है काफी है! बच्चन पांडे रिलीज हो रही है 26 जनवरी, 2022 को।”
फोटो में अक्षय की एक आंख नीली दिखाई दे रही है जो उनके इस लुक को और भी हैरान कर देने वाली बनाती है।अक्षय की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सैनन और अरशद वारसी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होना था लेकिन कोविड-19 के चलते समय से काम पूरा न हो पाने के कारण अब इसकी रिलीज को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।