हॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फीनिक्स ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जोकर’ का एक सिग्नेचर वाला पोस्टर गाजा के लिए दान कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, फिल्म उद्योग से जुड़ी महिला फिल्म निर्माताओं और फिल्म पत्रकारों के एक समूह ने गाजा के लिए ब्रिटिश चैरिटी चिकित्सा सहायता के लिए दान एकत्र किया है।
‘सिनेमा फॉर गाजा’ के नाम से शुरू किए गए इस अभियान में हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने अपनी बहुमूल्य और अनूठी वस्तुएं दान कीं, जिससे गाजा फंड के लिए 300,000 डॉलर से अधिक की राशि जुटाई गई।
Joaquin Phoenix has donated a signed #Joker poster to the Cinema for Gaza auction, which has raised over $200,000. https://t.co/hLMwUXK2lu
— Variety (@Variety) April 11, 2024
इस अनूठी नीलामी में ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फीनिक्स ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जोकर’ के दस्तखत वाला पोस्टर गाजा के फंड के लिए दान किया है।
इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के निर्देशक जोनाथन ग्लेज़र ने भी गाजा को अपनी फिल्म के सात पोस्टर दान किए, इतना ही नहीं बल्कि इसमें हॉलीवुड के कई मशहूर गायकों, अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं ने भी दान अभियान शामिल होकर गाज़ा के लिए अपना समर्थन जताया है।
मीडिया से बात करते हुए लंदन स्थित फिल्म पत्रकार और समीक्षक हाना फ्लिंट ने कहा कि हमने सोचा था कि हम इस अभियान के जरिए केवल 25,000 डॉलर ही जुटा पाएंगे।
गौरतलब है कि फिल्म पत्रकार और आलोचक हाना फ्लिंट ने फिलिस्तीन पर इजरायल के चल रहे हमलों की शुरुआत के कुछ महीने बाद अपने फिल्म उद्योग के दोस्तों के साथ ‘सिनेमा फॉर गाजा’ समूह की स्थापना की थी।