बगदाद। इराक में एक सुसाइड हमले में 70 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक बगदाद से 120 किलोमीटर दूर शोमाली स्थित पेट्रोल स्टेशन पर ट्रक ब्लास्ट किया गया। मारे गए लोगों में ज्यादातर ईरानी श्रद्धालु थे, इनमें इराकी नागरिकों की तादाद 10 से भी कम है। blast gas station
– एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त शोमाली के पेट्रोल स्टेशन पर श्रद्धालुओं से भरी कम से कम 7 बसें खड़ी थीं।
– बेबीलोन प्रोविंशियल काउंसिल की सुरक्षा समिति के प्रमुख फलाह अल रेधी ने कहा कि ये श्रद्धालु कर्बला से लौट रहे थे। बसों में ज्यादातर ईरान, बहरीन और इराक के श्रद्धालु थे।
– गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में भी इस्लामिक स्टेट ने बगदाद में दो बड़े हमले किए थे। 4 जुलाई को बगदाद के कराड के विस्फोटक से लदे पिकअप ट्रक को सुसाइड बॉम्बर ने उड़ा दिया।
– इसी दिन उत्तरी शाब इलाके में भी बम विस्फोट हुआ था। इन हमलों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
आईएसआईएस ने कुछ इसी तरीके से हमला किया था।
– बड़े ट्रक में सवार आईएस का आतंकी 70 की स्पीड में ट्रक दौड़ाते हुए लोगों को 2 किमी तक कुचलता चला गया। इसमें 84 लोगों की मौत हो गई थी।
– इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक, “इन्सपायर’ मैगजीन में हर महीने 3 नए तरीके बताए जाते हैं, जिससे उनके लड़ाके अपने टारगेट एरिया में हमला कर सकें।
– मई की अपनी मैगजीन में पार्सल/पैकेज बम, मैगनेट कार बम और डोर ट्रैप बम से आतंकी हमले करने का तरीका बताया गया था।