लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में समाजवादी सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
लखनऊ : यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने विधानसभा का घेराव किया। भारी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों को संभालने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा।
कई पत्रकारों को घायल कर उनका कैमरा तोडा, फोटो जर्नलिस्ट आज़म हुसैन का सर फटा, उपचार के लिए उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, आज़म हुसैन ने बताया कि उनका कैमरा भी टूटा है, प्रदर्शन कार्यों को काबू करने के लिए पत्रकारों पर हमला बोलना निंदनीय अपराध है, जबकि मीडिया के सहयोग से ही जनता की आवाज़ सरकार और देश ही नही पूरी दुनिया में फैलती है, लॉ एंड ऑर्डर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में सपा सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
प्रदर्शन के लिए बुधवार को भारी संख्या में सांसद, विधायक और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बेरीकेडिंग लगा रखी थी। हंगामा कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां पटकीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस बीच प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार भी की।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के सांसद, पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी एवं कार्यसमिति के सभी सदस्य सपा सरकार के कुशासन से जनता को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हैं और अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। भाजपा ने सदन के अंदर और बाहर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की रणनीति बनायी है।
बीजेपी अखिलेश सरकार पर सदन के अंदर और बाहर दोनों तरफ से वार कर रही है। यूपी में बढ़ती रेप, मर्डर और लूटपाट की घटनाओं पर बीजेपी ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते फिलहाल 15 मिनट के लिए विधानसभा को स्थगित किया गया है।