महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच बयानबाजी जारी है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 50-50 वाले फॉर्मूले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि सीएम फडणवीस ने क्या कहा. 50-50 फॉर्मूले की कोई बात नहीं हुई है.
ऐसे में हमें लगता है कि सच्चाई की परिभाषा बदल गई है. संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले 50-50 फॉर्मूले की बात की थी. अब अगर सीएम कहते हैं कि 50-50 फॉर्मूला के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है, तो ऐसे में बातचीत का कोई आधार नहीं है. बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है, लेकिन मांगना और प्रैक्टिकल होना दो अलग बातें हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर कभी कोई 50-50 फॉर्मूला तय नहीं हुआ.
इस बीच सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच आज की बातचीत रद्द हो गई है. बताया जा रहा है कि अब बातचीत बुधवार से फिर शुरू हो सकती है.