भोपाल। भारतीय जनता पार्टी भाजपा के सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज यहां पार्टी के आदिवासी एवं गरीब कार्यकर्ता के घर गये और वहा बैठकर दोपहर का भोजन किया।
शाह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ आज दोपहर रातीबड़ थानाक्षेत्र के सेवनिया गोंड गांव में रहने वाले आदिवासी कमल सिंह उइके के घर गये और जमीन पर बैठकर भोजन किया।
कमल के परिवार द्वारा उनके लिए विशेष तौर पर दाल-बाटी और चूरमा तैयार किया गया था। इसके अलावा, कढ़ी-चावल, पापड़, बैंगन का भर्ता, सलाद और मीठे में यहां के खास आटे से तैयार शिरा उनकी थाली में परोसा गया।
शाह को दोना-पत्तल में भोजन परोसा गया। सभी को खाना बहुत पसंद आया और उन्होंने भोजन की तारीफ भी की। कमल राजधानी के करीब ही स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहते हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।एजेंसी