गोरखपुर : यूपी चुनाव में स्कैम, कब्रिस्तान-श्मशान और गुजरात के गधे के बाद अब कसाब की भी एंट्री हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चौरी चौरा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि यूपी को कसाब से मुक्ति चाहिए. Bjp
शाह ने इसका अर्थ भी बताया और कहा कि ‘क से कांग्रेस, स से सपा और ब से बसपा’.
गौरतलब है कि कसाब मुंबई हमले में शामिल एकमात्र जिंदा पकड़ा गया आतंकी था जिसे 2014 में फांसी दे दी गई थी.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा में दोनों ओर खाई है, इसलिए लोगों के लिए सिर्फ बीजेपी का रास्ता खुला है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अध्यादेश लाकर सारे बूचड़खाने बंद करवा देंगे, हम पूरे राज्य में दूध-पानी की नदियां बहाएंगे.
अमित शाह ने कहा – यूपी में चीनी मिले दोबारा शुरू होंगी, 5 सालों में समाजवादी पार्टी के नेता मोटा पैसा कमा लिए हैं। यह दो पार्टियों का नहीं, दो भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है.
भाजपा के शासन में छोटे किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और बिना ब्याज कर्ज दिया जाएगा, मोदी जी यूपी वाले हैं, क्योंकि मोदी जी को यूपी ने प्रधानमंत्री बनाया है.
उत्तर प्रदेश का विकास, सिर्फ और सिर्फ भाजपा और मोदी सरकार ही कर सकती है, अखिलेश जी को मालूम था कि वो चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए उन्होंने गठबंधन किया.
# Bjp