उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि, “पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं क्योंकि वो कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी कर पाएंगे।”
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे हैं। विधायक ने कहा, “कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं और जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करवा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है।
Was this the objective behind revoking #Article370 370? So that Kashmir is taken over by the likes of this disgusting man, @BJP4India MLA Vikram Singh Saini, & his followers who parrot sick WhatsApp jokes and threaten the safety of Kashmiri women? https://t.co/1BtkiOhhST
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) August 7, 2019
क्या दिक्कत है? पहले वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर किसी उत्तर प्रदेश के छोरे (लड़के) से शादी कर ले, तो उसकी नागरिकता खत्म।
भारत की नागरिकता अलग, कश्मीर की अगल… और जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं यहां पर, उनको खुशी मनानी चाहिए… शादी वहां करना, कश्मीरी गोरी लड़की से। खुशी मनानी चाहिए। पूरे चाहे हिंदू, मुस्लमान कोई हो। ये पूरे देश के लिए उत्साह का विषय है।”
जब विधायक सैनी से उनके विवादित बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। विधायक ने कहा, “अब हर कोई बिना किसी परेशानी के कश्मीरी लड़की से शादी कर सकता है।
यही सब मैंने कहा है और ये सच है। ये कश्मीर के लोगों के लिए आजादी है। इसलिए हमने मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया था। अब, कश्मीरियों को आजादी मिली है।”
अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, इस वीडियो में विधायक ने ये भी कहा है, “… कि मोदी जी आपने मेरा सपना पूरा कर दिया। पूरा भारत खुश है। सारी जगह नगाड़े बज रहे हैं। पूरा उल्लास है। चाहे वो लद्दाख हो, लेह हो। मैंने कल फोन किया… हमारे एक जानने वाले हैं। कोई मकान है…”
विधायक ने अपने बयान के बाद कहा, “मैं कश्मीर में घर बनाना चाहता हूं। वहां हर चीज खूबसूरत है- जगह, पुरुष और महिलाएं। सबकुछ।”
“सभी को बम से उड़ा दूंगा”।
इससे पहले जनवरी में विधायक सैनी अपने एक बयान के कारण भी विवादों में आ गए थे। उन्होंने कहा था कि, “मेरा निजी विचार है कि जो लोग इस देश में असुरक्षित और खतरा महसूस कर रहे हैं, उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए।
मुझे एक मंत्रालय दीजिए और मैं ऐसे सभी लोगों को बम से उड़ा दूंगा। एक को भी नहीं बख्शा जाएगा।” उन्होंने बाद में अपने बयान का बचाव करते हुए कहा था कि वह अपने गांव में बोली जाने वाली भाषा में बोल रहे थे।