गुजरात से गुज़र कर बिपरजॉय तूफान अब राजस्थान में अपने असर दिखा रहा है। आज सुबह से ही तेज़ हवाओं के साथ यहाँ के कई इलाक़ों में बारिश शुरू हो गई है। इसकी रफ्तार कुछ कम हुई है। राज्य में रविवार तक इसका असर बना रहेगा।
बिपरजॉय का प्रभाव से अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों में दिखने लगा है और यहाँ के कुछ ज़िलों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाक़ों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और बीते 24 घंटे के दौरान यहाँ 4 से 5 इंच बारिश दर्ज हुई है।
#cyclonebiparjoyupdate – महातूफान बिपरजोय के गुजरात तट में टकराने के बाद तेवर ठंडे पड़ गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि यह बेहद गंभीर से गंभीर श्रेणी मे आ गया है। हालांकि अब इसका खतरा राजस्थान में मंडराने लगा है।
👇https://t.co/vrjkvwVYB1#Cyclone #CycloneBiparjoy #Biparjoy pic.twitter.com/vuTE9FFWPi
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) June 17, 2023
मौसम को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर से गुजरने वाली तकरीबन 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हो गई हैं।
पाकिस्तान बॉर्डर के करीब बसे बाड़मेर के गांवों से पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
अब राजस्थान में दाखिल होगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट #CycloneBiparjoy #Rajasthanhttps://t.co/BvpnYe8Gjc
— News18 India (@News18India) June 16, 2023
तूफान बिपरजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। इससे पहले शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हुई। जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में एक इंच तक पानी बरसा। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए थे।