अमरीका के अरबपति बिल गेट्स ने कमला हैरिस के चुनाव प्रचार के लिए 50 मिलियन डॉलर का चंदा दिया है। उन्होंने हैरिस की मदद करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन को करीब 50 मिलियन डॉलर का दान दिया है।
बिल गेट्स ने अपने बयान में कहा है कि वह दोनों राजनीतिक पार्टियों का समर्थक करते हैं मगर यह चुनाव अलग है। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव होने में अब एक माह से भी कम का समय बचा है। डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में दोनों उम्मीदवारों को जमकर समर्थन मिल रहा।
बिल गेट्स ने उस उम्मीदवार के समर्थन की बात कही है जो स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, गरीबी कम करने तथा अमरीका और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्पष्ट प्रतिबद्धता दिखाए।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक अरबपति बिल गेट्स का समर्थन भले ही खुलेआम नहीं मिल रहा मगर उन्होंने हैरिस की मदद करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन को करीब 50 मिलियन डॉलर का दान दिया है।
इस चुनाव को अलग तरह का बताते हुए बिल गेट्स का ने जोर देते हुए कहा है कि वह किसी भी उम्मीदवार के साथ काम कर सकते हैं। ट्रंप के दोबारा निर्वाचित होने पर परिवार नियोजन और वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में संभावित कटौती को लेकर परोपकारी संगठन ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ चिंता में है।
बिल गेट्स ने विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव और इतिहास का हवाला दिया और इस चुनाव को अलग तरह का बताया। बिल गेट्स ने उस उम्मीदवार के समर्थन की बात कही है जो स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, गरीबी को कम करने तथा अमरीका और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्पष्ट प्रतिबद्धता दिखाए।
इससे पहले पांच प्रमुख पूर्वानुमान संस्थाओं ने दावा किया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमरीका के राष्ट्रपति चुने जायेंगे।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला बेहद कड़ा होगा। मौजूदा अनुमान के आधार पर बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की 51 फीसदी संभावना है, जबकि कमला हैरिस के जीतने की 49 फीसदी संभावना है।