नई दिल्ली। दुनिया के अंत की भविष्यवाणी तो कई बार की जाती रही हैं और ज्यादातर बार वो झूठी ही साबित होती हैं। इस बार US जियोलॉजिकल सर्वे में दावा किया गया है कि अगले कुछ सालों में ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में 8.0 मैग्निट्यूड का एक बड़ा भूकंप देखने को मिल सकता है। वैज्ञानिकों ने इसी प्रलय को ‘Big O’ का नाम दिया है। इस रिपोर्ट को सही माना जाए तो साल 2045 तक इस इलाके में कई बड़े भूकंप देखने को मिलेंगे जिससे पूरा लॉस एंजेल्स शहर तबाह हो जाएगा। big o
इस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ‘बिग O’ नाम की इस भूकंप की श्रृंखला से अगले 30 साल के अंदर लॉस एंजेल्स शहर तबाह हो जाएगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि अप्रैल 2014 में चिली में आए जोरदार भूकंप के बाद वहां मौजूद नाजका प्लेट्स में काफी उथल-पुथल हुई जिससे टेक्टोनिक प्लेट्स में टेंशन बढ़ गई है। वैज्ञानिकों ने चिली के लिए भी चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि उसे जल्दी ही पहले से भी ज्यादा बड़े भूकंप के लिए तैयार रहना चाहिए।
2050 तक डूब जाएंगे ये शहर
वर्जीनिया इंस्टिट्यूट ऑफ मरीन साइंस के प्रोफेसर जॉन बून ने भविष्यवाणी की है कि साल 2050 तक US के ईस्ट कोस्ट में बसे शहर पानी के अंदर डूब जाएंगे। उनका कहना है कि इसकी शुरुआत 1987 से ही हो चुकी है। उनकी स्टडीज पर गौर करें तो हर साल पानी के लेवल में 0.3 मिमी बढ़त हो रही है। इस हिसाब से 2050 में कई शहर डूब जाएंगे।
# big o