नयी दिल्ली। हर खबर से हम आपको रूबरू कराएंंगे बस जरूरत है एक क्लिक की, ताकि कोई बड़ी खबर पढऩे से आप चूक ना जाएं। बस एक क्लिक में जानिए देश, दुनिया, खेल, मनोरंजन की दुनिया और शहर का ताजा हाल। big news
(1) रिजिजू पर संसद में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार नोटबंदी पर विपक्ष का विरोध अभी थमा भी नहीं था कि अब बीजेपी सरकार अपने ही गृहमंत्री किरण रिजिजू पर घोटाले के आरोपों को लेकर घिर गई है। बुधवार को संसद की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू पर अरूणाचल पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के कथित आरोप को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रहे भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। जहां प्रधानमंत्री के सदन को संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है, वहीं संसद में जाने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि वह बोलने आए हैं, पर देखना होगा कि सरकार उन्हें बोलने देगी या नहीं।केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर मंगलवार को जब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी इस मसले को संसद में उठाएगी।
(2) राहुल गांधी का दावा, पीएम मोदी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह संसद में इसे उजागर करना चाहते थे, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें वहां बोलने नहीं दिया। राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बारे में मेरे पास व्यक्तिगत जानकारी है। यदि मैं बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। वह डरे हुए हैं। मेरे पास जो जानकारी है, उसे लेकर मोदी डरे हुए हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसलिए वे (सरकार) मुझे संसद में बोलने की अनुमति नहीं दे रहे। राहुल लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।संवाददाता सम्मेलन में अन्य विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे। विपक्ष की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, यह ऐसी जानकारी है जिससे प्रधानमंत्री का गुब्बारा फूट जाएगा। बीजेपी ने राहुल के इस बयान को हंसी में उड़ा दिया है।
(3) आतंकी की मौत पर कश्मीर में फिर बवाल
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय अलगाववादी आतंकवादी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि बिजबेहरा शहर के निकट हादीगाम में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक स्थानीय आतंकवादी बासित रसूल मारा गया। सेना के अनुसार, आतंकी के कब्जे से एक हथियार और कुछ गोला बारूद बरामद हुए हैं और इलाके में एक तलाशी अभियान चल रहा है।बासित जिले के मरहामा गांव का रहने वाला था। आतंकवादी गतिविधियों से जुडऩे से पहले वह अनंतनाग जिले स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के इस्लामिक विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा था। आतंकवादी के मारे जाने की खबर फैलते ही बिजबेहरा और आसपास के क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
(4) ‘चाइनीज माल’ का प्रचार कर विवाद में फंसी साइना नेहवाल
एक ओर जहां पूरा देश ‘चाइनीज माल’ का बहिष्कार करने में लगा तो उसी दौर में देश की प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ‘चाइनीज माल’ की पब्लिसिटी कर विवाद में फंस गई है. विवाद इतना बढ़ गया कि सोशल नेटवर्क पर साइना के फॉलोअर्स ही उनके खिलाफ खड़े हो गए. साइना के चाहने वालों में से कुछ ने उन्हे नसीहत दी तो कुछ ने उन्हे देशद्रोही तक करार दे दिया.
दरअसल साइना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में साइना के हाथ में नया चाइनीज फोन दिखा. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘मेरा नया फोन, ये फोन और इसका कलर मुझे बेहद अच्छा लगता है.
बस इतना कहना था कि साइना पर फेसबुक अकाउंट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. किसी फैंस ने कमेंट किया कि आप चाइनीज फोन का इस्तेमाल न करें. किसी ने लिखा कि हम आपसे तब तक नफरत करते रहेंगे जब तक आप दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं. कुछ फैंस ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सपोर्ट करने की सलाह तक दे दी. बात यहीं खत्म होती नही दिखी कुछ लोगों ने उन्हे चीनी प्रॉडक्ट का प्रचार करने की बात कहकर देशद्रोही तक कह दिया.
(5) अब वसुन्धरा राजे ने कही ‘मन की बात’,
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तर्ज पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार सुबह 11 बजे प्रदेश की जनता से आकाशवाणी पर सीधा संवाद किया। फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से श्रोताओं ने आकाशवाणी के फोन नम्बर 0141 2200600, 700 और 800 पर फोन कर मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत की।
(6) आईएसआईएस ने मिस्र के चर्च विस्फोट की जिम्मेदारी ली
काहिरा। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने यहां रविवार को एक कॉप्टिक ईसाई चर्च में हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है और हमले को ‘बहुईश्वरवाद’ के खिलाफ जंग कहा। इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई। आतंकी समूह ने ऑनलाइन जारी किए गए एक बयान में कहा है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया था।
जिहादी संगठन ने कहा कि मिस्र में और सभी जगहों पर सभी नास्तिकों और विश्वासघातियों को पता है कि बहुईश्वरवाद पर हमारी जंग जारी है और अल्ला ताला की इजाजत से खिलाफत का शासन उनका खून बहाता रहेगा ताकि देशद्रोह नहीं हो। धर्म पूरी तरह अल्ला के लिए है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने पीडि़तों के लिए आयोजित शोकसभा में सोमवार को हिस्सा लिया।राष्ट्रपति ने कहा कि इस हमले में महमूद शफ़ीक मोहम्मद मुस्तफा नामक 22 वर्षीय युवक का हाथ था।
उन्होंने बताया कि इस हमले के संबंध में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मध्य काहिरा के अब्बासिया जिले में स्थित सेंट पीटर्स चर्च में रविवार को सुबह करीब दस बजे प्रार्थना सभा के दौरान हुए विस्फोट में 25 लोग मारे गए तथा करीब 50 लोग घायल हो गए थे। विस्फोट इतना भीषण था कि इसका असर चर्च से लगे सेंट माक्र्स कैथेड्रल तक हुआ।
(7)सलमान को अपना ‘बॉडी गार्ड’ मानती है परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तुलना एक मोबाइल के फीचर से की। इस तुलना में परिणीति ने दीपिका को जहां मोबाइल फोन की तरह स्लिम और फिट हिरोइन बताया, तो रणवीर सिंह को बैटरी से कम्पेयर करते हुए लंबे समय तक चलने वाला कहा।
ये बाटे परिणीति ने एक इवेंट में शामिल होने पर की। वही परिणीति ने सलमान की तुलना मोबाइल के सिक्यॉरिटी फीचर से की। कहा , ‘बॉलिवुड में सलमान की सिक्यॉरिटी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सलमान के साथ रहने पर मैं भी खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं।’ वहीं मोबाइल के साउंड की तुलना में अमिताभ बच्चन की आवाज को जादुई साउंड बताया।
# big news