26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक गेम्स पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मेहरबान होकर बड़ी सौग़ात का ऐलान किया है। जय शाह ने इन एथलीटों के लिए 8.5 करोड़ की राशि देने की बात कही है।
भारतीय एथलीट पेरिस ओलिंपिक के लिए रवाना हो चुके हैं। पेरिस ओलिंपिक के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने वित्तीय सहायता प्रदान करने का ज़िम्मा उठाया है। जय शाह ने इंडियन ओलम्पिक को 8.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आर्थिक सहायता देने के लिए श्री शाह को धन्यवाद कहा है।
पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और इनकी शुरुआत के चार दिन पहले ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा- ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं।’
आगे उन्होंने पूरे दल को शुभकामनाएं भी दीं। इस बार पेरिस ओलिंपिक में भारत काप्रतिनिधित्व 117 खिलाड़ी करेंगे।बीसीसीआई का यह सहयोग पेरिस ओलिंपिक के खिलाड़ियों के लिए काफी सहायक होगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया को बीसीसीआई की ओर से 125 करोड़ का इनाम दिया गया था।