दिव्या अग्रवाल ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर बन गई हैं। विनर दिव्या ने ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये जीत लिए हैं। मगर वह ‘बिग बॉस 15’ का टिकट पाने से चूक गईं। करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स थे।
प्रतीक सहजपाल ने मनी बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर का रुख किया, वहीं राकेश बापट भी बाहर हो गए। टॉप-3 कंटेस्टेंट्स में निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी के साथ दिव्या अग्रवाल पहुंचीं। शमिता शेट्टी सेकंड रनर अप रहीं और वह दिव्या अग्रवाल व निशांत से विदा लेकर बिग बॉस के घर से बाहर आ गईं।
दिव्या ‘बिग बॉस ओटीटी’ जीतने के बावजूद ‘बिग बॉस 15’ का एंट्री टिकट पाने से चूक गई हैं। वहीं निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को ‘बिग बॉस 15’ में एंट्री मिल गई है।
दिव्या अग्रवाल एक टीवी ऐक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं। उन्होंने जर्नलिजम में मास्टर्स करने के बाद टेरेंस लुईस डांस अकेडमी से डांस सीखा और फिर अपनी डांस अकेडमी भी खोली। दिव्या अग्रवाल, इलियाना डिक्रूज से लेकर सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी तक को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। रियलिटी शोज के अलावा दिव्या कुछ वेब सीरीज में भी नजर आईं, जिनमें ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’, ‘पंच बीट’ और ‘कार्टल’ शामिल हैं।