अमेरिकी वीजा की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। बाइडन सरकार ने इसे सरल करने के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि भारतीय दूसरे देशों से भी अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वीजा के लिए 800 दिनों तक वेटिंग पीरियड रहता है। जो बाइडन सरकार ने इस लम्बी वोटिंग को देखते हुए वीजा नियमों में बदलाव किया है। इस नए नियम की मदद से बैकलॉग की संख्या को कम करने के साथ ही यूएस वीजा के लिए 800 दिनों के वेटिंग पीरियड में भी कमी आएगी। इसके अलावा कांसुलर स्टाफ बढ़ाने की भी बात कही गई है।
अमेरिकी वीजा का लंबे समय से इंतजार कर रहे भारतीय अब विदेशों में भी कर सकते हैं आवेदनhttps://t.co/s1JXI6SKyZ
— NDTV India (@ndtvindia) February 5, 2023
साथ ही जो भारतीय अपना वीजा रिन्यू करना चाहते हैं, वे ड्रॉपबॉक्स के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्हें किसी अन्य बायोमेट्रिक मूल्यांकन के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की ज़रूरत नहीं होगी। ऐसा इस लिए क्योंकि उनके बायोमेट्रिक्स अमेरिकी सरकार के पास पहले से ही मौजूद हैं।