एमएसपी सहित कई मुद्दों की अनदेखी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 16 फ़रवरी को भारत बंद का एलान किया है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि वह उस दिन दुकान न खोलें।
16 फ़रवरी को भारत बंद की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी है। उनका कहना है कि भारत बंद में कई संगठन हिस्सा लेंगे। इसमें किसान मोर्चा समेत कई संगठन शामिल होंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि इस बंद के माध्यम से एमएसपी, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन सहित अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे।
देश में एग्रीकल्चर हड़ताल के माध्यम से एक बड़ा मैसेज देने की बात किसान नेता ने कही है। राकेश टिकैत ने देश के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह 16 फरवरी को खेत में काम न करें। अपनी बात में टिकैत ने कहा कि पहले भी जब अमावस्या होती थी तो किसान एक दिन काम नहीं करते थे। उन्होंने 16 फरवरी को किसानों के लिए अमावस्या बताया है।
#WATCH 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और भी बहुत सारे संगठन हैं। किसान 16 फरवरी को खेत में काम न करें। दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध है। इसमें MSP, नौकरी, अग्निवीर, पेंशन आदि मुद्दे उठाए जाएंगे: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय… pic.twitter.com/5UPQBAKOU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2024
राकेश टिकैत ने इस दिन दुकानों को भी बंद रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स भी एक दिन के लिए बंद रखें। अन्य संगठनों के भी इसमें शामिल होने की बात राकेश टिकैत ने कही और बताया कि यह एक दिन किसानों और मजदूरों के नाम रहेगा।