इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन शुरू होने जा रहा है।आईपीएल के आगामी सीजन के शेड्यूल का एलान किया जा चुका है।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस सीजन का पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा। आईपीएल 2023 के समूह में टीमों का वितरण इस तरह है-
ग्रुप A: एमआई, आरआर, केकेआर, डीसी और एलएसजी।
ग्रुप B: सीएसके, पीबीकेएस, एसआरएच, आरसीबी और जीटी।
इस वर्ष होने वाली आईपीएल की नीलामी में अब तक के ऑक्शन के इतिहास तोड़ दिए हैं। हालाँकि बीते वर्ष की नीलामी को इतिहास की सबसे महंगी नीलामी का श्रेय मिला था। इस बार 29 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 80 खिलाड़ी बिके थे। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, सैम करन और हैरी ब्रूक सबसे ज्यादा पैसे बटोरने वाले खिलाड़ी बने थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इंग्लॅण्ड के खिलाड़ियों को टी20 में विश्व चैंपियन बनने का फ़ायदा मिला।
IPL 2023 Schedule जारी, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच पहला मैच, 31 मार्च से खेला जाएगा टूर्नामेंट https://t.co/vnNrniuaeB
— Jansatta (@Jansatta) February 17, 2023
आगामी शेड्यूल के मुताबिक़ आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के पहले सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की है। अपने पहले सीजन में, डब्ल्यूपीएल कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच आयोजित करेगा, जो 23 दिनों के भीतर खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल का मुक़ाबला शुरू होगा।