मुंबई : कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम की खबरें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के पास पहुंच रही हैं। bcci
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी अॉफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) की नियुक्ति की थी, जिसने सोमवार को मीडिया मैनेजर को बर्खास्त कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को पैनल ने अनुराग ठाकुर और पूर्व सेक्रेटरी अजय शिर्के द्वारा नियुक्त किए गए लोगों को उनके पद से हटाने का फैसला किया।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि आगे से स्टाफ की नियुक्ति का फैसला सीओए की मंजूरी के बिना नहीं लिया जा सकेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर बीसीसीआई के सीईओ जौहरी को कांट्रेक्ट बेस पर नियुक्ति की इजाजत दी गई। यह नियुक्ति अधिकतम चार माह के लिए की जा सकेगी।
इसके साथ ही सीओए ने मामलों के आधार पर बीसीसीआई के टेंडर्स को लेकर निर्देश जारी किए हैं, इसमें टीम इंडिया के प्रायोजन अधिकार का मामला पर तुरंत निर्णय लिया जाना है।
अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि निशांत जी अरोड़ा ड्रेसिंग रूम की बातें अनुराग ठाकुर तक पहुंचा रहे हैं और वह खिलाड़ियों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट में एक वरिष्ठ खिलाड़ी के हवाले से कहा गया था, ‘क्या मीडिया मैनेजर हमारे लिए चीजें आसान करने के लिए हैं या फिर हमें परेशान करने के लिए?
खिलाड़ियों में इस बात को लेकर काफी अविश्वास हो रहा है कि आखिर ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर कैसे जा रही हैं।’
इस रिपोर्ट में और दावा किया गया था कि पिछले साल जब भारतीय टीम अमेरिका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच खेल रही थी तब एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने खिलाड़ियों और कोच के बीच में विवाद पैदा करने के आरोप में अरोड़ा का विरोध भी किया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो जनवरी को अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया था। शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई के ज्यादातर पदाधिकारियों को भी हटा दिया था क्योंकि वे जस्टिस लोढ़ा कमेटी की ओर इसकी अर्हता रखने वाली शर्तों का पालन नहीं करते।
चार सदस्यीय समिति में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी और क्रिकेट जानकार व इतिहासविद रामचंद्र गुहा शामिल हैं। विनोद राय इस समिति की अगुवाई कर रहे हैं।