सिनेमा और टीवी की दुनिया के प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा हो गई है। दो नई कैटेगरी को बढ़ाते हुए इस बार कुल 27 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस बार सिनेमा के लिए मार्गोट रॉबी की ‘बार्बी’ तथा किलियन मर्फी की ‘ओपेनहाइमर’ का जादू साफ नज़र आ रहा है।
इस बार होने वाले 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 11 दिसंबर को हुई। सिनेमा के अलावा इस बार जिन दो वर्गों के नाम बढ़ाये गए हैं उनमे बॉक्स ऑफिस के साथ ही टेलीविजन पर बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन को भी सम्मानित किया जाएगा।
ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर जबकि किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर कैटेगरी तथा रॉबर्ट डाउनी जूनियर और एमिली ब्लंट सभी को भी दूसरी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
Barbie and Oppenheimer rival for Golden Globe Awards as blockbusters lead 2024 nominations https://t.co/5QjzE9uQed
— LBC (@LBC) December 11, 2023
‘बार्बी के लिए ‘मार्गोट रॉबी को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में और केन के रोल के लिए रयान गोसलिंग को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
सूचि में अलेक्जेंडर पायने की ‘द होल्डओवर्स’, मार्टिन स्कोर्सेसे की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ और ब्रैडली कूपर की ‘मेस्ट्रो’ ने भी जगह बनाई है।